गाजीपुर, जनवरी 4 -- गाजीपुर, संवाददाता। गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से रविवार को शहर स्थित एक पैलेस में सभा महासम्मेलन का आयोजन किया गया। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आनंद कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण करते हुए स्मृतिचिन्ह, अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डा. आनंद कुमार मिश्रा ने कहा कि मानवता की सेवा में रक्तदाताओं का यह योगदान दवा व्यापारियों की सेवाभावी छवि को और मजबूत करता है। महामंत्री बृजेश पाण्डेय ने पिछले वर्षों के आय-व्यय का पूरा विवरण प्रस्तुत किया। उन्होने संस्था के पूरे खातों का ऑडिटर ज्योति भूषण द्वारा विधिवत ऑडिट किया गया है। ज्योति भूषण ने प्रस्तुत ऑडिट रिपोर्ट से संस्था की...