सिमडेगा, नवम्बर 2 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जीईएल. चर्च सिमडेगा पाद्रीपन में 15वां मिशन पर्व समारोह हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ नयी मंडली बुधराटोली में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिशप मुरेल पारादिश बिलुंग, विधायक भूषण बाड़ा, डीसी कंचन सिंह, जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थे। समारोह का संचालन पेरिस अध्यक्ष सह चेयरमैन पादरी जेम्स जोजो ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं स्तुति-गान से हुई। मौके पर एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, पादरी शिमोन हेरेंज, पादरी संगीता पुपेन मिंज, कंडीदत्त अभय डुंगडुंग, सभापति विनोद कुल्लू, सचिव महिमा केरकेट्टा, कोषाध्यक्ष स्वर्णलता कन्डुलना, उर्मिला केरकेट्टा सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी उपस्थित थे। मौके पर चर्च परिसर में निर्मित संडे स्कूल का भी अतिथियों द्वारा उद्घाटन किया गया। मौके पर बिशप मुरे...