हाजीपुर, अगस्त 20 -- भगवानपुर। सं.सू. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समाज सेवा प्रभाग द्वारा मानवता की सेवा के लिए 22 अगस्त से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी ब्रह्माकुमारीज शांति सरोबर वारिसपुर, भगवानपुर की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजयोगिनी प्रकाश मणि की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित महाअभियान शिविर का उद्घाटन बीते 17 अगस्त को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार के द्रारा किया गया। इस महाभियान के तहत 22 अगस्त को शांति शक्ति सरोवर वारिसपुर, भगवानपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मौके पर डॉ रमेश सिंह एवं बीके शालनी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करना ही नहीं ...