प्रयागराज, सितम्बर 5 -- रोमन कैथोलिक डायोसिस ऑफ इलाहाबाद की ओर से शुक्रवार को सेंट जोसेफ कॉलेज के सभागार में मदर टेरेसा की उनकी 28वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस मौके पर सद्भाव और मानवता विषय पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ बेथनी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं की ओर प्रस्तुत स्वागत गीत, नृत्य से हुआ। दिव्य ज्योति निकेतन, सेंट एंथोनी कॉन्वेंट स्कूल, सेंट एंथोनी कॉन्वेंट स्कूल व सेंट जोसेफ रीजनल सेमिनरी के विद्यार्थियों की ओर से मदर टेरेसा के जीवन पर आधारित गीत, नाटक की प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि व संयोजक बिशप लुईस मैस्करेन्हास ने कहा कि मदर टेरेसा का संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहा। इस अवसर पर म्योराबाद स्थित निर्मला शिशु भवन की बहनों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अतिथियो...