गढ़वा, नवम्बर 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड @25 थीम के अंतर्गत 12 नवंबर से 28 नवंबर तक जिले में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उस दौरान आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से इस पहल का उद्देश्य जिले में रक्त की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करना और आपात स्थिति में रक्त संकट से निपटना है। उक्त अवधि में रक्त केंद्र, सदर अस्पताल, गढ़वा में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। उस दौरान सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, महाविद्यालयों व सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उक्त संबंध में डीसी दिनेश यादव ने जिलेवासियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस मानवीय अभियान को सफल ब...