उरई, जुलाई 24 -- जालौन, संवाददाता। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व.) ने मानवता की सेवा कर समाज को एक करने का प्रयास किया है। आज हमें उनके बताये रास्ते पर चलने की जरुरत है। जिस तरह से उन्होंने पूरी इंसानियत को जिंदा रखने के लिए काम किया, उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। यह बात तोपखाना स्थित सुन्नी जामा मस्जिद में आयोजित उर्समखदूम अशरफ सिमनानी की फातिहा के दौरान मस्जिद के मुफ्ती जाकिर हुसैन ने कही। मुफ्ती जाकिर हुसैन ने कहा कि मोहम्मद साहब ने अपने जीवन में न सिर्फ इस्लाम को फैलाया बल्कि इंसानियत का पैगाम देते हुए गरीब बेसहारा मजलूमों की मदद की। आज समाज में जो कुरीतियां फैली है उसे दूर करने के लिए उनके बताये हुए रास्ते पर चलने की जरुरत है। हजरम मखदूम समनानी जैसे औलिया-ए-कामिल की जिंदगियों से हमें अल्लाह की राह पर चलने की प्रेरणा मिल...