सोनभद्र, अगस्त 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। ब्रह्माकुमारीज आध्यात्मिक संस्था ने रविवार को राबर्ट्सगंज साईं हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 20 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है। क्योंकि इसे मनुष्य एक ईश्वरीय उपहार के रूप में जन्म से लेकर आता है। रक्त जीवन के संकटकाल में आवश्यक आवश्यकता है जिसका कोई भी विकल्प आज के वैज्ञानिक युग में भी नहीं है। रक्तदान के प्रति सकारात्मक अवधारणा अपनाने की आवश्यकता है। लोगों को रक्तदान करके संकटग्रस्त लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए आगे आना चाहिए। ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र सोनभद्र की मुख्य प्रशासिका बीके सुमन ने कहा कि यह रक्तदान शिविर ब्रह्माकुमारी संस्था की दिवंगत मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणी जी के 18वें प...