गोंडा, अक्टूबर 12 -- गोंडा, संवाददाता। जब भी अधर्म, व्याभिचार बढता है और संसार पर अधर्मियों के उत्पात से मानवता खतरे में पड जाती है, तब ईश्वर किसी न किसी रूप में अवतरित होकर विश्व का कल्याण करते हैं। यह बातें ग्राम पंचायत मुसौली में राजकुमार श्रीवास्तव के यहाँ आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथा व्यास उमानाथ तिवारी ने कही। कथा व्यास ने कहा कि श्री कृष्ण का जन्म एक साधारण शिशु के रूप में नहीं, बल्कि विष्णु के आठवें अवतार के रूप में हुआ था, जो कंस के अत्याचारों को समाप्त करने और धर्म की पुनः स्थापना करने के लिए आए थे। कहा कि श्री कृष्ण का आध्यात्मिक प्रतीक,मुक्ति का मार्ग, जन्म और मृत्यु का चक्र से मुक्ति दिलाने के लिए हुआ। भजन संकीर्तन व संगीत की धुनों पर श्रोता श्री कृष्ण जन्मोत्सव में सराबोर हो गए। इस मौके पर...