मुंगेर, नवम्बर 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सिख पंथ के संस्थापक सह 15वीं शताब्दी के महानसंत सतगुरू श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 556वां प्रकाशोत्सव पर बुधवार को श्री गुरूसिंह सभा मंदिर, गुरुद्वारा जमालपुर परिसर में बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। श्री गुरूग्रंथ साहिब के अखंड पाठ शुभ समाप्ति की गयी। सुबह से शब्द-कीर्तन, प्रवचन व्याख्यान एवं अरदास आरंभ हुआ, तथा देर संध्या तक कार्यक्रम जारी रहा। प्रकाशोत्सव और गुरू के विशाल लंगर में विभिन्न धर्मालंबियों के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में शिरकत की और लंगर छका। समारोह की अध्यक्षता श्री गुरुसिंह सभा, गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने की, तथा संचालन सचिव बलविंदर सिंह आहलूवालिया ने किया। सुबह 10 बजते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। दिन चढ़ते ही जो बोले सो निहाल...