प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 13 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। समरसता और बंधुत्व की भावना हमारे देश की राष्ट्रीय एकता को हमेशा शक्ति प्रदान करती है। हर व्यक्ति को विकास का समान अवसर उपलब्ध कराने की सफलता में ही देश का सर्वांगीण विकास है। यह बातें राज्यसभा सदस्य और विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने गुरुवार को रामपुर खास में लोगों से होली मिलन के दौरान कही। रामपुर खास के दौरे पर राज्यसभा सदस्य ने करपात्री चौक उमरपुर पहुंचकर स्वामी करपात्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। सांसद ने सभी से शांति व सौहार्द तरीके से होली मनाने की अपील की। इस मौके पर राकेश सिंह, रामजीत सरोज, राकेश चतुर्वेदी, शैलेन्द्र निर्मल, भुवनेश्वर शुक्ल, मक्खन लाल साहू, अवधेश सिंह, श्याम मौर्य, मो़ हदीश खान, बृजेश पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...