चतरा, जनवरी 5 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के केदली कला श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में चल रहे आठ दिवसीय गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 359वां प्रकाशोत्सव कार्यक्रम का समापन रविवार को किया गया। इस मौके पर गुरु ग्रंथ साहब का दीवान सजाकर शब्द कीर्तन और अरदास किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, सीओ रितिक कुमार, बीडीओ निखिल गौरव कमान कक्षप, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, प्रमुख ममता कुमारी, प्रेम सिंह, युगल सिंह, सुनील दास, प्रदीप गुप्ता, मुखिया बसंती पन्ना, अशोक यादव शामिल हुए। प्रकाश उत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को प्रबंधन कमेटी की ओर से सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। प्रकाशोत्सव के दौरान किए जा रहे शब्द की...