रांची, नवम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जूनोटिक (पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाली) बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए शुक्रवार को रिम्स में रैली निकाली गई। इसके तहत रिम्स के चिकित्सक व छात्रों ने ओपीडी के सामने जूनोटिक बीमारियों पर से जानकारी दी। इसके बाद ओपीडी से एकेडमिक ब्लॉक तक रैली निकाली गई। बता दें कि 'नेशनल वन हेल्थ प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ जूनोसेस' (एनओएचपी-पीसीजेड) शुरू किया है। रिम्स में इस प्रोजेक्ट के नोडल अफसर सह माईक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम मानव स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य और पर्यावरण स्वास्थ्य क्षेत्रों के बीच सहयोग और समन्वय स्थापित करने पर जोर देता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में महामारियों के लिए तैयारी और प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत कर...