गुमला, दिसम्बर 20 -- बसिया। रांची-सिमडेगा मुख्य सड़क स्थित मानफोर्ट स्कूल,कोनबीर नवाटोली में क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम हर्षोल्लास और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं स्वागत गीत से हुई। मुख्य अतिथि के रूप में बसिया बीडीओ सुप्रिया भगत उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ नैतिक मूल्य, प्रेम, करुणा और भाईचारा जीवन में बेहद जरूरी है।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने क्रिसमस संदेश पर आधारित नाटक, समूह नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। नाटकों के माध्यम से शांति, सेवा और मानवता का संदेश दिया गया।मौके पर प्रधानाध्यापक ब्रदर बिनॉय, ब्रदर आनंद, ब्रदर सुशील, ब्रदर फिलिप, ब्रदर अमर कुंडलना सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या म...