गया, जुलाई 15 -- गया-कोडरमा रेल सेक्शन के मानपुर स्टेशन पर मंगलवार को चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म पर गिरकर नवादा जिले के रहने वाले एक यात्री जख्मी हो गया। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत कार्रवाई करते हुए जख्मी यात्री को उठाकर इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल मानपुर में भर्ती कराया। जख्मी यात्री शशि कुमार पिता अरुण लाल नवादा जिले के मेसकौर गांव का रहने वाला है। यात्री को कमर व सर में चोट आयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...