छपरा, जून 11 -- जलजमाव प्रभावित हिस्सों में जल निकासी के लिए नाला निर्माण का प्रस्ताव गड़खा बाईपास से जुड़ेगा, पथ सोनपुर आयोजना क्षेत्र का भी होगा हिस्सा भविष्य में यह मार्ग गंगा नदी पर बनने वाले नए पुल से दिघवारा को जोड़ा जाएगा पेज चार की बॉटम छपरा , नगर प्रतिनिधि। पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा केंद्रीय सड़क व अवसंरचना निधि के अंतर्गत मानपुर से गड़खा तक 18.100 किमी लंबे पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के कार्य के लिए 8147.58 लाख (81.47 करोड़ रुपए) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। यह सारण संसदीय क्षेत्र के अधोसंरचना विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि सांसद राजीव प्रताप रूडी के सतत प्रयासों का परिणाम है। सांसद राजीव प्रताप रुडी के कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह पथ मानपुर (एन.एच.-19 के लेफ्ट आउट पोर्शन) से प्रा...