गया, अगस्त 14 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मरीजों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। सिविल सर्जन ने यहां दो दंत चिकित्सक पदस्थापित किए हैं, लेकिन डेंटल चेयर एक भी नहीं है। इससे ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है। उनका कहना है कि इलाज के लिए उन्हें गया शहर जाना पड़ता है, जहां मुफस्सिल मोड़ और किरानी घाट पर जाम से परेशानी और बढ़ जाती है। लोगों ने सिविल सर्जन से अविलंब डेंटल चेयर उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...