गया, अक्टूबर 4 -- वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र सिंह ने शनिवार को सिक्सलेन पुल के पूर्वी छोर से जेजे कॉलेज के पुराने भवन, मानपुर प्रखंड मुख्यालय व बैंक ऑफ बड़ौदा तक बनने वाले फ्लाईओवर परियोजना का शिलान्यास किया। लगभग 349 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह फ्लाईओवर मुफस्सिल मोड़ पर जाम की समस्या से मुक्ति दिलाएगा। शिलान्यास के दौरान विधायक ने कहा कि परियोजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बालाजी, युवा नेता साकेत कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा, प्रमोद चौधरी, दुखन पटवा व जय राम सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...