बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका, नहीं हुई पहचान बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानपुर थाना क्षेत्र के तिउरी गांव के पास बुधवार को राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के पास एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है। उसकी उम्र करीब 35 साल बतायी जाती है। ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका जतायी जा रही है। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि ट्रैक के पास लाश पड़े होने की सूचना मिली। वहां पहुंचकर शव को जब्त किया गया। जब्ती के दौरान उसकी पहचान नहीं हो पायी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है। आसपास के थानों व सोशल मीडिया की मदद से शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...