गया, मई 15 -- मानपुर में पूर्व सांसद स्व. ईश्वर चौधरी की 34वीं पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद स्व. ईश्वर चौधरी के प्रतिमा पर पूर्व सांसद के पुत्र परिजनों और भाजपाइयों द्वारा बारी-बारी से पुष्प श्राद्ध सुमन अर्पित किया गया। भाजपाइयों द्वारा स्व. पूर्व सांसद के कार्यों को सराहा गया। भाजपाइयों ने कहा कि पूर्व सांसद ईश्वर चौधरी जिले ही नहीं पूरे सूबे के प्रत्येक जनता के दिल के धड़कन थे। पूर्व सांसद के पुत्र डॉ. देव कुमार, मिहिर कुमार, राहुलदेव पाठक, गोपाल पटवा, प्रमोद चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, नागेंद्र सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...