शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- खुटार, संवाददाता। क्षेत्र के गांव मानपुर में गुरुवार सुबह करीब नौ बजे तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों और आसपास रह रहे सिख फार्मरों में हड़कंप मच गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया गया कि रौतापुर कलां के मजरा रसूलपुर निवासी सुखपाल सिंह सुबह बाइक से रामपुर कलां जा रहे थे। जैसे ही वह नवाजपुर के मजरा मानपुर पहुंचे, बलदेव सिंह के खेत में खड़े गन्ने से तेंदुआ निकलकर सड़क पार करने लगा। तेंदुआ देखते ही सुखपाल सिंह बाइक छोड़कर घबराए हालत में पैदल ही भाग खड़े हुए और शोर मचाया। हो-हल्ला सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे जसवंत सिंह, हरदीप सिंह, बलबीर सिंह, बलदेव सिंह, सुखेंद्र सिंह, सतनाम सिंह सहित कई सिख फार्मर मौके पर पहुंच गए। सभी ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाने की कोशिश की, जिस पर वह दो...