सीतापुर, जुलाई 5 -- सीतापुर, संवाददाता। मानपुर थाना क्षेत्र के पचासा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। घटना में पांच लोग घायल हो गए। सभी का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोप है कि पुतान और मुलायम अपने करीब आठ साथियों के साथ लाठी-डंडों और असलहों से लैस होकर खेत में गंगाराम पर टूट पड़े। देखते ही देखते विवाद ने विकराल रूप ले लिया और मारपीट के दौरान दबंगों ने फायरिंग भी की। गंगाराम को बचाने पहुंचे परिवार के पांच लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गंगाराम व दीपांशु के सिर में गंभीर चोट आई है, वहीं राजेश के चेहरे पर फायरिंग के दौरान बंदूक के छर्रे लग गए। घटना में घायल अनिल की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय ...