गया, नवम्बर 7 -- जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव शुक्रवार को वजीरगंज विधानसभा के सनौत हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान उस वक्त भड़क उठे जब मंच के नीचे एक कार्यकर्ता हरे रंग का गमछा लिए नजर आया। तेज प्रताप ने माइक संभालते ही कहा अभी एगो हरा पार्टी वाला आ गया, जयचंदवा के पार्टी का। पांच गो जयचंदवा मिलकर हमको हमरा घर से बाहर कर दिए। ई गमछा हटाओ। उन्होंने आगे कहा कि वह उन लोगों को भी सलाम करते हैं जिन्होंने उन्हें बाहर किया, क्योंकि अब वे जनता के बीच हैं और जनता ही उनका असली घर है। तेज प्रताप के इस बयान पर मंच से लेकर भीड़ तक तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। सभा में तेज प्रताप यादव ने जनता से अपील की कि वे अब जात-पात और ऊंच-नीच की राजनीति से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर मतदान करें। ...