रामपुर, मई 23 -- कोल्ड ड्रिंक से लदा ट्रक सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। दुर्घटना में चालक घायल हुआ है। जिसे प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना बुधवार की देर रात चौकी क्षेत्र के गांव मानपुर उत्तरी में बाजपुर मार्ग पर हुई। कोल्ड ड्रिंक से लदा ट्रक बाजपुर की ओर से मुरादाबाद जा रहा था। बताते हैं कि चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई। जिससे वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि कोई राहगीर ट्रक की चपेट में नहीं आया वरना जानलेवा हादसा हो सकता था। दुर्घटना में चालक घायल हुआ है। मौके पर मदद को पहुंचे लोगों ने चालक को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...