गया, अप्रैल 6 -- जिले के मानपुर में रविवार को एक दुखद हादसा हुआ। दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पटवा टोली मोहल्ले स्थित त्रिदेव मंदिर के पास हुई। दोनों बच्चे कचरा चुनने के दौरान 11 हजार वोल्ट बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दोनों बच्चों की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की जांच में स्थानीय पुलिस जुट गई है। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे कचरा चुन रहे थे। वहां पहले से 11 हजार वोल्ट का तार काफी नीचे झुका हुआ है जो बच्चों के लिए जानलेवा साबित हुआ। बच्चों ने शायद इसे नजरअंदाज करते हुए कचरा इकट्ठा करने की कोशिश की, लेकिन यह एक बड़ा हादसा बन गया। स्थानीय लोग इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार मान रहे ...