गया, अगस्त 6 -- मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार सुबह सुरहरी मोड़ के पास अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर और बालू माफिया की दो बाइक जब्त की हैं। ट्रैक्टर सीता कुंड के पास पकड़े गए थे। पुलिस ने जब ट्रैक्टर पकड़ा, तो बालू माफिया दो बाइक पर पीछे-पीछे आ रहे थे। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन युवक बाइक छोड़कर भाग गए। दोनों बाइक भी जब्त कर ली गईं। जब्त वाहन थाना परिसर में खड़ी हैं। एसएचओ सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस कार्रवाई से अवैध बालू तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...