गया, जून 16 -- मानपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर पड़े मलवे को हटाने का काम शुरू हो गया है। प्लेटफॉर्म पर रेल ट्रैक के पूरे हिस्से में दो से ढाई फीट मलवे के रखे रहने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी। मलवे के ढेर पड़े रहने से ट्रेन में चढ़ने और उतरने के दौरान यात्री चोटिल भी हो रहे थे। दुर्घटना की भी आशंका बनी थी। करीब एक महीने से पड़े मलवे व यात्रियों की परेशानी पर हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से खबर छपी थी। खबर छपने के बाद रेल प्रशासन गंभीर हुआ और मलवे को हटाने के लिए मजदूरों को लगाया। गया जी-कोडरमा रेल सेक्शन के डीडीयू रेल मंडल अंतर्गत मानपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर मलवे का ढेर लगे रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। रेल ट्रैक का मरम्मत का कार्य किये जाने के तहत बड़ी-बड़ी मशीन से रेल ट्रैक की गिट्टी को हटाकर उसमें जमी मिट्टी और गिट्टी...