छपरा, फरवरी 21 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले के मानपुर-गड़खा रोड के पुनर्निर्माण और विस्तार को केन्द्रीय सड़क और अवसंरचना निधि योजना के अंतर्गत मंजूरी प्रदान की गई है। इस योजना के तहत कुल 7861.05 लाख रूपये की राशि स्वीकृति दी गई है।मानपुर-गरखा रोड की चौड़ाई 7.00 मीटर से बढ़ाकर 10.00 मीटर की जाएगी, जिससे यातायात में सुधार होगा और यात्रियों को यात्रा करने में अधिक सुविधा मिलेगी। इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्देश्य क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना और सारण जिले की कनेक्टिविटी में सुधार करना है। इस सड़क के विस्तारित होने से स्थानीय निवासियों, किसानों और व्यापारियों को बहुत लाभ मिलेगा। मालूम हो कि इस परियोजना के पूर्व के जिलाधिकारी के स्तर पर कई बार पत्राचार भी किया गया था लेकिन परिणाम सकारात्मक नहीं निकला था इसके बाद जिला पदाधिकारी अमन समीर न...