बिजनौर, दिसम्बर 31 -- मानपुर के जंगल में गुलदार का शव पड़े होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीणों सहित वन विभाग और पुलिस में हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह खेतों पर पहुंचने वाले किसानो और मजदूरों ने मानपुर-बरकातपुर नहर मार्ग के समीप एक गुलदार के शव को पड़ा देखा। जिसे देखते ही यहां हड़कंप मच गया, देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना पर वन विभाग सहित नांगल थाना पुलिस भी यहां पहुंच गई। जिसमें मौके पर पहुंचे सामाजिक वानिकी विभाग दरोगा विकास कुमार ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृत गुलदार के मादा होने की पुष्टि की है। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से हुई गुलदार की मौत नांगल सोती। सामाजिक वानिकी दरोगा विकास कुमार के अनुसार प्रथम दृश्टया मादा गुलदार की मौत हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से होना प्रतीत हुई ह...