हजारीबाग, अगस्त 11 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर कोनार डैम मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट की शुरुआत झारखंड के जननायक सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, बिरसा मुंडा, सिद्धो-कान्हू, बाबा तिलका मांझी समेत झारखंड के कई वीर नायकों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में मानपुर की टीम ने गझंडी टीम को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि झारखंड लोकतांत्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन महासचिव महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल तथा विशिष्ट अतिथि बीस सूत्री उपाध्यक्ष छोटेलाल बेसरा ने ट्रॉफी, मेडल तथा मुर्गा देकर सम्मानित किया। सेमीफाइनल में पहुंची टीमों में गोंदलीटांड़ और अलकीलवा की...