छपरा, जनवरी 23 -- भेल्दी, एक संवाददाता। अमनौर प्रखण्ड के अरना कोठी खेल मैदान में आरसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मानपुर की टीम ने अमनौर की टीम को 39 रनों से पराजित कर शुक्रवार को कप पर कब्जा जमा लिया। रजनीश एलेवन मानपुर की टीम ने 20 ओवर में सलामी बल्लेबाज जीतू के 105, वीटू के 54 व गोलू के शानदार 51 रन की बदौलत 233 रन बनाये। जवाब में उतरी अमनौर की टीम 194 रनही बना सकी। मैन ऑफ द सीरीज सोनू, मैन ऑफ द मैच जीतू, बेस्ट गेंदबाज रूद्रा व बेस्ट बैट्समैन का खिताब जीतू कुमार को दिया गया। विजेता टीम को विकास कुमार राय व उपविजेता टीम को कटसा के मुखिया गौतम कुमार साह ने कप प्रदान किया। इस मौके पर सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय, पूर्व मुखिया अरविंद राय व अन्य थे। मढ़ौरा में महिला से झांसा देकर 10 हजार रुपये की ठगी मढ़ौरा, एक संवाददाता। ...