रामपुर, नवम्बर 27 -- ग्राम पंचायत मानपुर उत्तरी से जुड़े शिकायत प्रकरण की जांच के लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय द्वारा 27 नवंबर को ग्राम पंचायत सचिव को समस्त मूल अभिलेखों सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जिलाधिकारी रामपुर के आदेश के क्रम में मानपुर उत्तरी निवासी शिकायतकर्ता इसरार द्वारा ग्राम प्रधान मानपुर उत्तरी के विरुद्ध दी गई शिकायतों की प्रारंभिक जांच के लिए उप कृषि निदेशक एवं अधिशासी अभियंता आरईडी रामपुर को संयुक्त जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच अधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिकायती पत्र में दर्ज बिंदुओं की जांच 27 नवंबर दिन बृहस्पतिवार दोपहर 11 बजे ग्राम पंचायत सचिवालय मानपुर उत्तरी में की जाएगी। इसके लिए ग्राम पंचायत सचिव को सभी संबंधित मूल अभिलेखों सहित उपस...