एटा, जुलाई 16 -- पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सिंदूर की खेती को लेकर डिमांड बढ़ती रही है। एटा के प्रगतिशील किसान ने एक लाख पौध तैयार किए हैं। इन पौधों की डिमांड पूरे प्रदेश में बढ़ रही है। तैयार हुए पौधों से सिंदूर तैयार कर बेच रहे हैं। प्राकृतिक सिंदूर की डिमांड को लेकर काफी लोग पहुंच रहे है। इससे आय भी दोगुनी होने का दावा किया गया है। ब्लॉक जैथरा क्षेत्र के गांव मानपुरा के प्रगतिशील किसान विनोद चौहान नए प्रयोग करते रहे है। इस इन्होंने सिंदूर की पौध तैयार की है। विनोद ने बताया कि उनके पास करीब दस वर्ष पुराने सिंदूर के पौधे थे। इन पौधों से सीड्स तैयार की गई। पौधे से निकाली गई सीड्स के बाद एक लाख पौधों की पौध तैयार की है। विनोद ने बताया कि करीब डेढ़ महीने में यह पौधे तैयार हो जाएगा। पौधों को लेकर अभी से बुकिंग हो गई है। ...