हाजीपुर, अप्रैल 22 -- पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र बिहार की एनडीए सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास का नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वहीं देश में जब से स्किल डेवलपमेंट की नीति में विस्तार हुआ हैं तब से गांव गांव तक कौशल विकास कार्यक्रम पहुंच रहा है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं व महिलाएं हुनरमंद हो रहे है। उक्त बातें सोमवार को बेलसर के मानपुरा मलंग स्थान स्थित डॉ जगरनाथ साह के घर पर कौशल विकास केंद्र के उद्घाटन करने पहुंचे स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कही। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के तहत संचालित कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस के खुलने से एक ही जगह पर कई तरह के कोर्स की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। वहीं डॉ जगरनाथ साह ने कहा कि भारत सरकार के ...