आगरा, मई 8 -- शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को छत्ता वार्ड में एक तंग गली में हो रहे निर्माण को सील कर दिया। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक पवन कुमार और कुंदन लाल भवन संख्या 3/138 और 3/139 के पार्ट मानपाड़ा सुभाष बाजार में बहुमंजिला इमारत का निर्माण कर रहे थे। इस भवन का मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया है। इस मामले में काम बंद करने को नोटिस जारी किए गए थे। उसके बाद भी काम बंद नहीं हुआ तो प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...