मुंगेर, नवम्बर 13 -- मुंगेर, राजेश कुमार काउंटडाउन शुरू हो चुका है। मुंगेर जिले के तीनों विधान सभा में कल नए विधायक चुन लिये जाएंगे। ऐसे में सभी नए विधायकों के सामने क्षेत्र की कई अनसुलझी समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं, जिनका उन्हें सामना करना पड़ेगा। मुंगेर, तारापुर और जमालपुर की जनता, जो उन्हें जीत का सेहरा पहनाकर विधान सभा भजेगी अपने जनप्रतिनिधियों से चाहेगी कि उनके क्षेत्र की लंबित मांगे, जरूरतें और अनसुलझी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण उनके द्वारा कर दिया जाय। ------------- खासमहाल है मुंगेर शहर की दुखती रग: खासमहाल मुंगेर नगर निगम क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है। इस कानून के कारण मुंगेर शहर विकास की दौड़ में अन्य शहर की तुलना में काफी पीछे रह गया। शहर दशकों पुराने ढ़ाचे पर खड़ा है। यहां के आर्थिक और व्यावसायिक विकास की रफ्तार काफी मं...