बांका, नवम्बर 15 -- बांका। वरीय संवाददाता विधानसभा चुनाव में इस बार एक खास तस्वीर देखने को मिली। कई माननीयों की पत्नियों ने खुद चुनावी मैदान में उतरकर अपने पतियों के लिए समर्थन जुटाया। घर-परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ उन्होंने दिन-रात जनता से संपर्क साधा, महिलाओं के बीच बैठकर समस्याएं सुनीं और लोगों से मतदान केंद्र तक पहुंचने की अपील करती रहीं। इनकी यह सक्रियता न सिर्फ चर्चा में रही, बल्कि परिणामों में भी स्पष्ट रूप से दिखाई दी। चुनावी नतीजों के बाद इनकी अहम भूमिका को पूरे क्षेत्र ने सराहा और इनके प्रति सम्मान भी बढ़ा है। अमरपुर में मंत्री जयंत राज की पत्नी शिल्पी सुरभि पूरे चुनाव अभियान के दौरान बेहद सक्रिय रहीं। वह महिला समूहों, स्वयं सहायता समूहों, गांव-टोले की बैठकों में शामिल होकर महिलाओं से सीधे संवाद करती रहीं। उन्होंने लोगों ...