मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- - फिलहाल 30 से अधिक माननीयों के विरुद्ध चल रहा मामला मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान माननीयों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में पुलिस एफआईआर करती है। जांच के बाद चार्जशीट भी दाखिल करती है, लेकिन विशेष कोर्ट (एमपी/ एमएलए मामले) में पर्याप्त साक्ष्य पेश नहीं कर पाती। अधिकांश मामले में गवाह कोर्ट में पेश नहीं होते हैं। इससे साक्ष्य के अभाव में माननीय विशेष कोर्ट से आसानी से बरी हो जाते हैं। अब तक आचार संहिता उल्लंघन में जिले के एक भी माननीय विशेष कोर्ट से दोषी साबित नहीं हो सके हैं। हाल ही में मीनापुर के विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को बरी कर दिया गया। फिलहाल औराई के पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार, कांटी के पूर्व विधायक अजीत कुमार, मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र के पूर्व विधा...