प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मानधाता ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में रविवार को उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल माध्यमिक शिक्षक संघ की इकाई का गठन किया गया। संगठन के पर्यवेक्षक राकेश मिश्र, राजमणि यादव, संगठन के जिलाध्यक्ष शाह आलम की देख रेख में सहमति के बाद नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी तय कर सभी को शपथ दिलाई गई। ब्लॉक क्षेत्र में कामकाज के लिए अध्यक्ष जियालाल, मंत्री पद पर पारसनाथ, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटेल, रिजवान खान, उपाध्यक्ष केशव प्रसाद, संयुक्त मंत्री भारत लाल कोषाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा सहित विभिन्न पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...