प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 8 -- प्रतापगढ़। मानधाता के बुआपुर गांव में बुधवार रात दो गाड़ियों से पहुंची पुलिस घर में सो रहे सचिन सोनी को अपने साथ ले गई। घर वालों के पूछने पर कुछ नहीं बताया। परिजनों ने बताया कि वह खुशहालगंज बाजार में एक किराने की दुकान पर पांच हजार रुपये की नौकरी करता है। उसे हिरासत में लेने के बाद इलाके में चर्चा रही कि उसे फ्रॉड के मामले में एटीएस ले गई है। एसओ मानधाता सुभाष यादव ने बताया कि किसी मामले में प्रयागराज पुलिस ले गई है। घरवालों को पूरी जानकारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...