देवघर, सितम्बर 7 -- सारठ। मानदेय व स्थायीकरण की मांग को लेकर कृषकमित्र महासंघ ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर शनिवार को कृषक मित्र महासंघ के सारठ प्रखंड इकाई ने प्रखंड अध्यक्ष गणेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक की। इस दौरान संघ के वरीय अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में सभी कृषक मित्रों ने विचार विमर्श किया। इस बाबत प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड में 2009 से कृषक मित्र कार्यरत हैं व कृषि संबंधित सभी मुख्य कार्य जैसे मिट्टी जांच, कृषि ऋण, फसल बीमा समेत अन्य कार्य करते आ रहे हैं। बावजूद सरकार द्वारा आज तक किसान मित्रों का मानदेय नहीं दिया जा रहा है। सरकार कृषक मित्रों का शोषण करते हुए उससे कार्य करा रही है व बदले में पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है। इससे कृषक मित्रों में सरकार के प्रति असंतोष गहरात...