बस्ती, अक्टूबर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। मानदेय व पीबीआई सहित अन्य भुगतान नहीं होने से नाराज सीएचओ ने शनिवार को एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के पदाधिकारियों व सीएचओ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम व सीएमओ को सौंपा। आरोप है कि अधिकारियों की गलत कार्यशैली के कारण जुलाई 2025 से उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अब कर्मियों के सामने दो जून की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है। अध्यक्ष प्रवेश पटेल ने कहा कि जुलाई 2025 से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। पांच-छह माह से परफार्मेंस बेस्ड इंसेंटिव (पीबीआई), टीए, कम्युनिकेशन और वेलनेस एक्टिविटी का भुगतान रोका गया है। सरकार बार-बार आश्वासन देकर भी स्वास्थ्य कर्मियों को आर्थिक संकट में धकेल रही है। गांव-गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानती है, लेकिन मेहनत का मेहनताना महीनों...