पटना, सितम्बर 8 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय बढ़ाने के राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इस निर्णय से निश्चित रूप से हमारी नारी सशक्तीकरण को व्यापक बल मिलेगा। उन्होंने सोमवार को जारी बयान में कहा कि यह और भी खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने आगामी 17 सितंबर से 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहतदेशभर में 75 हजार स्वास्थ्य शिविर लगाकर माता-शिशु स्वास्थ्य जांच, इलाज और समग्र पोषण सुरक्षा मुहैया कराया जाएगा। राज्य की एनडीए सरकार ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से निरंतर महिला सशक्तीकरण की दिशा में प्रयास किया है। इस दौर में राज्य की महिलाओं की तकदीर और तस्वीर दोनों बदली हैं।...