भभुआ, दिसम्बर 12 -- नगर परिषद में सफाई व्यवस्था प्रभावित, बैठक टलने से अटकी मांगें एनजीओ के सफाई कर्मी कर रहे हैं शहर के घरों से कचरे का उठाव (पेज तीन) भभुआ, नगर संवाददाता। नगर परिषद के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई है। हड़ताली कर्मियों की प्रमुख मांग उनका मानदेय बढ़ाया जाना है। संविदा पर कार्यरत कर्मियों को वर्तमान में 489 रुपये दैनिक मजदूरी मिलती है, जो सरकारी निर्धारित 428 रुपये से अधिक है। सफाई कर्मियों का कहना है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए मानदेय में वृद्धि जरूरी है। इस संबंध में सहायक सिटी मैनेजर प्रिंस कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों की मानदेय वृद्धि का प्रस्ताव पहले ही बोर्ड की बैठक के लिए भेजा गया था, लेकिन 10 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक कोरम के अभाव में नहीं हो सकी। बैठक टल जाने के चलते मानदे...