गोपालगंज, मई 23 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। सरकारी घोषणा के अनुरूप मानदेय नहीं मिलने से नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। हड़ताल पर बैठी आशा शिवप्रिया ने कहा कि 2023 की लंबी हड़ताल के बाद सरकार ने मानदेय बढ़ाकर ढाई हजार रुपये करने की घोषणा की थी, जो अब तक लागू नहीं हुई। हमारी मांग है कि हमें दस हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाए। प्रदर्शन में शशिकला देवी, हीरा देवी, मंटू देवी, नीलू देवी, कलावती देवी, सुनीता देवी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता शामिल थीं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...