भभुआ, फरवरी 24 -- कहा, वर्षों से सफाई का कर रहे हैं काम, 11 हजार से नहीं चल रहा है खर्च बोले अधिकारी, बिना सूचना के सफाईकर्मी नहीं पहुंचे हैं काम पर, होगी कार्रवाई भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने सोमवार को मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर शहर के एकता चौक के पास रोड को जाम किया और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। सफाई कर्मी चक्रवती रावत ने बताया कि वह वर्षों से शहर की गंदगी की सफाई कर रहे हैं। लेकिन, नगर परिषद से उन्हें सिर्फ 11 हजार रुपए मानदेय दिया जा रहा है। इससे परिवार का खर्च नहीं चल रहा है। इसलिए हमलोगों ने काम ठप कर यहां रोड जाम कर रहे हैं। इस संबंध में पूछने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि शहर की सफाई दो शिफ्ट में होती है। सुबह मुख्य सड़क सहित वार्डों में झाड़ू लगाने एवं कचरा उठाव करने का...