जहानाबाद, जून 21 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। मानदेय वृद्धि एवं स्थायीकरण की मुख्य मांग को लेकर जहानाबाद जिले के सभी आवास कर्मी शनिवार को सांकेतिक हड़ताल पर रहे। संघ के जिलाध्यक्ष पुष्कर रंजन ने कहा कि हमारी 16 सूत्री मांगों में से मुख्य मांग मानदेय वृद्धि एवं स्थायीकरण है और जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तबतक हड़ताल करने का कारण बढ़ता जायेगा। उन्होंने कहा कि जो आज की महंगाई है, उसमे हमलोग किस तरह अपना जीवन यापन करते है उसका विवरण शब्दों में वयां नहीं किया जा सकता है। आवास सहायकों ने मांगों को लेकर डीएम ऑफिस के समीप धरना भी दिया। इस मौके पर अनिल कुमार, मंटु कुमार, रंजु कुमारी, निरज कुमार, रंधीर कुमार, राकेश कुमार, शारिक महमुद, मनिष कुमार, जीमी कुमार, सिम्पल कुमारी, प्रवीण कुमार, विक्रम कुमार वर्मा, विशाल कुमार एवं अन्त्र कर्मी उपस्थित हुए।...