पूर्णिया, जून 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ बिहार की पूर्णिया जिला इकाई के सभी आवास कर्मी 16 जून से राज्य व्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। आवास कर्मियों पर हो रहे दंडात्मक कार्यवाही एवं आवास सहायक के विरुद्ध चयन मुक्त की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण किये जाने को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। उक्त जानकारी देते जिला संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि विभाग की मनमानी और बिहार मानवाधिकार आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों की अनदेखी से कर्मियों में व्यापक रोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि आवास सहायकों के खिलाफ बिना निष्पक्ष जांच व पक्षतापूर्ण आरोप लगाकर सेवा समाप्ति और एफआईआर दर्ज की जा रही है। जिससे मानसिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस मंहगाई के दौर में इतने अल्प मानदेय में परिवार एवं बच्...