गया, जुलाई 19 -- मानदेय में वृद्धि को लेकर सीएम को लिखा खत गया जी, प्रधान संवाददाता जदयू में कला, संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद ने मानदेय वृद्धि को लेकर सीएम को खत लिखा है। उन्होंने कार्यपालक सहायक, डाटा ऑपरेटर, आईटी सहायक, आशा कार्यकर्ता आदि के मानदेय को दो गुना करने या स्थायी कर्मचारी बनाने का अनुरोध किया है। बताया है कि कई ऐसे संस्थान हैं जहां 11 वर्ष से डाटा इंट्री का काम कर रहे लोगों को मानदेय बढ़ाए जाने की दरकार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...