पटना, सितम्बर 8 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा को जदयू ने ऐतिहासिक कदम बताया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि उनका मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा। उनके परिवारों में आर्थिक संबल एवं खुशहाली का नया सृजन होगा। नीतीश सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक कल्याण और विकास की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्यरत है। सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसी मूलभूत सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंचे, जिससे समाज के कमजोर वर्गों के जीवन में वास्तविक सशक्तिकरण और सकारात्मक बदलाव आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...