जमशेदपुर, फरवरी 20 -- झारखंड राज्य सरकारी अनुबंध चालक संघ के प्रतिनिधियों ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात की और वेतन में विसंगतियों को दूर करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपा। संघ के राज्य के सचिव संजय कुमार कालिंदी ने बताया कि राज्य में आरसीएस (रिफेक्टिव चाइल्ट हेल्थ) स्वास्थ्य समिति में नियुक्त कुल 103 एंबुलेंस चालकों की अनुबंध पर 2003 में नियुक्ति की गई थी। उस समय कहा गया था कि मानदेय को समय-समय पर बढ़ाया जाएगा, लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया गया। जिलावार मानदेय भी अलग-अलग है। रांची के आरसीएच नामकुम में पदस्थापित 36 चालकों को 28 हजार मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। अन्य जिलों में यह मानदेय आधे से भी कम है। उन्होंने कहा कि वे लोग दस साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें नियमित करना चाहिए...